प्रो. राम मेघे कॉलेज में एम.बी.ए. पाठ्यक्रम को शासन की मान्यता
छात्रों के लिए करियर के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त

अमरावती/दि.25-विदर्भ यूथ वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, अमरावती को एम.बी.ए. (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम के लिए महाराष्ट्र शासन और-एआईसीटीई (ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन) से अधिकृत मान्यता प्राप्त हो गई है.
अब 2025-26 शैक्षणिक सत्र से इस प्रतिष्ठित महाविद्यालय में दो वर्षीय एम.बी.ए. पाठ्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. यह पाठ्यक्रम प्रबंधन कौशल के विकास और उद्योग जगत में करियर निर्माण के लिए एक मजबूत आधार सिद्ध होगा. इस उपलब्धि के पीछे संस्था के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के दूरदर्शी नेतृत्व, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे का विशेष योगदान रहा है.
यह पाठ्यक्रम प्रोजेक्ट-आधारित शिक्षण, उद्योग संवाद, लाइव केस स्टडीज, मार्केट रिसर्च, और प्लेसमेंट सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्योग जगत से सीधे जोडने का कार्य करेगा. इससे विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि जॉब-रेडी स्किल्स भी प्राप्त होंगे. आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में एम.बी.ए. एक आवश्यक शैक्षणिक सीढी बन चुकी है, और अब यह सुविधा विदर्भ के छात्रों को अमरावती में ही उपलब्ध होने जा रही है. इससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने में सहायता मिलेगी.
आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में एम.बी.ए. एक आवश्यक शैक्षणिक सीढी बन चुकी है. छात्रों के लिए यह रोजगार अवसर उपलब्ध होगी. रोजगार अवसर संबंधी मार्गदर्शन ओर प्रयास महाविद्यालय की ओर से किया जा रहा है.
-डॉ. नितिन धांडे, अध्यक्ष,
विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसाइटी, अमरावती





