प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
प्राचार्य पद पर डॉ. अजय ठाकरे की नियुक्ति

अमरावती/ दि. 28-विदर्भ युथ वेलफेयर एंड एज्युकेशन सोसायटी द्बारा संचालित प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के प्राचार्य पद पर विद्यापीठ के नियमानुसार डॉ. अजय ठाकरे की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी तथा कार्यकारी सदस्य नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, प्रा. विनय गोहाड, पंकज देशमुख व गजानन काले के मार्गदर्शन में की गई है.
डॉ. अजय ठाकरे को 35 वर्ष का प्रदीर्घ शैक्षणिक व प्रशासकीय अनुभव है और उन्होेंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन शाखा में विशेष कार्य किया है. उनके अब तक 89 संशोधन प्रबंध प्रकाशित हुए है. जिसमें से 12 को कॉपीराइट्स और 4 को पेंटेन्स प्राप्त हुआ है. पिछले 20 वर्षो से वे अमरावती विद्यापीठ के विविध अभ्यास मंडल तथा मेंबर फैकलटी साइंस एंड टैक्नॉलॉजी पर कार्यरत है. उन्होंने पुणे स्थित शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय से पदवी हासिल की है और पदव्युत्तर पदवी शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय अमरावती से ली है.वे आईटीई और इन्स्टीट्युशन ऑफ इंजीनियर्स (आयई) के वरिष्ठ सदस्य व उपाध्यक्ष भी रह चुके है.
उन्हें इथेओपिया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में विभाग प्रमुख के अंतर्राष्ट्रीय कार्य का अनुभव भी है. उनके उल्लेखनीय योगदान पर उन्हें ब्र्रिगेडियर एमएल आनंद राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. वे सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय है. उन्हें विविध अंतर्राष्ट्रीय परिषद में मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया जा चुका है. उन्होंने संशोधन के लिए विविध 9 देशों को भेंट दी है. उनके प्राचार्य पद पर नियुक्त होने पर महाविद्यालय में चैतना व उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है.





