प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजी. मैनेजमेंट को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार
शिमला में डॉ. अजय ठाकरे का सत्कार

* हिमाचल के महामहिम भी रहे मौजूद
अमरावती/ दि. 22- बडनेरा की प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट को राष्ट्रीय स्तर के तीन प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए है. शिमला में हुए भव्य समारोह में प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे, डॉ. लोभस घडेकर और डॉ. शशिकांत थोरात ने यह पुरस्कार स्वीकार किए. तीन दिवसीय परिषद में हिमाचल के राज्यपाल प्रताप शुक्ला, प्रसिध्द अभिनेता आशीष विद्यार्थी, कई बडी कंपनियों के अधिकारी मौजूद थे.
उत्कृष्ट प्राचार्य पुरस्कार प्रा. के.के. अग्रवाल सार्क विद्यापीठ कुलगुरू और एनबीए के पूर्व अध्यक्ष के हस्ते प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे को प्रदान किया गया. दूसरा पुरस्कार प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य हेतु मेघे कॉलेज को सम्मानित किया गया. यह अवार्ड डॉ. शशिकांत थोरात को राष्ट्रीय एआयसीटीई के सलाहकार राघब दास के हस्ते दिया गया. उसी प्रकार एज्युटेक के सीईओ डॉ. सुभाजित जगदेव के हस्ते उत्कृष्ट अभियांत्रिकी महाविद्यालय पुरस्कार दिया गया.
अभूतपूर्व सफलता के लिए संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ.हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, पंकज देशमुख, डॉ. पूनम चौधरी, प्रा. विनय गोहाड, प्रा. गजानन काले ने मन:पूर्वक अभिनंदन किया.
परिश्रम का सुफल
महाविद्यालय के परिश्रम का यह सुफल है. प्राचार्य, प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हैं.
– डॉ. नितिन धांडे, अध्यक्ष विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी.





