आलंदी में वारकरियों पर लाठी चार्ज का निषेध
महिला कांग्रेस का तीखा आंदोलन

* कांग्रेस भवन गूंज उठा गगनभेदी नारों से
अमरावती/दि.16- अमरावती शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार दोपहर 4 बजे जिला कांग्रेस भवन के सामने तीव्र आंदोलन और राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. महिला कांग्रेस ने यह निषेध आंदोलन वारकरियों पर आलंदी में लाठी चार्ज के विरोध में किया. अध्यक्ष डॉ. अंजली ठाकरे और ग्रामीण अध्यक्ष पदमा भडांगे ने कहा कि 300 वर्षों की परंपरा में आलंदी में पहली बार वारकरियों पर लाठी चार्ज हुआ है.यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और महाराष्ट्र के इतिहास में कालीख लगाने वाली घटना है. जितना निषेध किया जाए, कम है. बड़ी संख्या में महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस आंदोलन में सहभागी हुई. उन्होंने कांग्रेस के पंजायुक्त झंडे लेकर राज्यशासन का निषेध किया.
प्रदर्शन में देवयानी कुर्वे, योगिता गिरासे, शिल्पा राऊत, शोभना देशमुख, किर्तीमाला चौधरी, मैथिली पाटील, कांचन खोडके, अपर्णा मकेश्वर, अंजली उघड़े, नैना देशमुख, ग्रामीण महिला कांग्रेस की सपना शिंगणे, स्मिता चित्ते, सीमा जाधव, वंदना देशमुख, प्रवीणा बहुरुपी, शिल्पा महल्ले, मंदा कदम, रेखा सरोदे, वंदना करुले, किर्ती वरखड़े आदि शामिल हुई.





