सरन्यायाधीश भूषण गवई पर हुए हमले के निषेधार्थ कल महानिषेध रैली

भारतीय बौध्द महासभा शाखा बडनेरा का आयोजन

अमरावती /दि.9 – सरन्यायाधीश भूषण गवई पर सुप्रीम कोर्ट में हुए हमले तथा देश के लोकतंत्र पर कालीमा पोतनेवाली घटना के निषेधार्थ व भारतीय संविधान के समर्थनार्थ बडनेरा भारतीय बौध्द महासभा शाखा की तरफ से शुक्रवार 10 अक्तूबर को सुबह 10 बजे महानिषेध रैली का आयोजन किया हैं.
बडनेरा बस डिपो के सामने अशोक नगर विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर पुतले के पास से यह महानिषेध रैली निकाले जानेवाली हैं. कार्यकर्ताओं को बडी संख्या में इस महानिषेध रैली में शामिल होने का आवाहन आयोजकों ने किया हैं.

* आज बहुजन नायक काशीराम का परिनिर्वाण दिन
गुरूवार 9 अक्तूबर को शाम 7 बजे बडनेरा शहर के अशोक नगर में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से बहुजन नायक काशीराम के परिनिर्वाण दिन निमित्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैें. बडनेरा शहर के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अशोक नगर स्थित पार्टी कार्यालय में बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध आयोजकों ने किया हैं.

Back to top button