सफाई ठेकेदार के बकाया देयक का तुरंत हो भुगतान

गोविंदा संस्था ने आयुक्त सौम्या शर्मा को सौंपा ज्ञापन

* 6 माह का बकाया भुगतान अदा किए जाने की उठाई मांग
अमरावती/दि.11 – मनपा के दक्षिण जोन क्रमांक 4 बडनेरा में दैनंदिन साफसफाई का काम करनेवाली श्री गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि, संस्था को विगत जनवरी से जून माह तक एक भी देयक अदा नहीं हुआ है. जिसके चलते संस्था को आर्थिक दिक्कतो का सामना करना पड रहा है. अत: संस्था के बकाया देयकों का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए.
इस ज्ञापन में श्री गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था द्वारा बताया गया कि, 6 माह के देयकों का भुगतान बकाया रहने के चलते संस्था के पास अपने सफाई कामगारों को वेतन देने, मिनी टिप्पर वाहनों में पेट्रोल व डीजल भरवाने, वाहनों की बैंक किश्त अदा करने तथा अन्य खर्च करने सहित सरकारी चालान भरने के लिए पैसे ही नहीं है. ऐसे में आर्थिक दिक्कतो के चलते संस्था के लिए अपने कामकाज को जारी रखना काफी मुश्किल हो रहा है. जिसके बारे में इससे पहले अतिरिक्त आयुक्त से मुलाकात करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था और बकाया भुगतान अदा किए जाने की मांग की गई थी. लेकिन इसके बावजूद भी अब तक जोन क्रमांक 4 बडनेरा में दैनंदिन साफसफाई का जिम्मा रखनेवाली श्री गोविंदा सफाई कामगार नागरी सेवा सहकारी संस्था को जनवरी से जून माह तक बकाया रहनेवाले देयकों का भुगतान नहीं मिला है. अत: बकाया देयकों का भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए, ताकि संस्था अपने कामों को सुचारु ढंग से कर सके.

Back to top button