प्रचार तोपे हुई शांत, अब आज व कल ‘कत्ल की रात’
शाम साढ़े पांच बजते ही चुनाव प्रचार का दौर हुआ खत्म, ‘साईलेंस पीरियड’ हुआ शुरु

* परसों 15 जनवरी को 87 सदस्यीय मनपा के सदन हेतु 22 प्रभागों में कराया जाएगा मतदान
* 16 जनवरी को मतगणना पश्चात घोषित होंगे चुनावी नतीजे, उत्कंठा तेज
अमरावती/दि.13 – विगत 4 जनवरी से अमरावती महानगर पालिका के चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार की धामधूम शुरु की गई थी, जो आज शाम 5.30 बजते ही पूरी तरह से थम गई. क्योंकि निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान का समय समाप्त होने से 48 घंटे पहले प्रत्यक्ष चुनाव प्रचार को रुकवा दिया जाता है तथा मतदाताओं के लिए सोच-विचार करने हेतु ‘साईलेंट पीरियड’ उपलब्ध कराया जाता है. जिसके चलते आगामी 15 जनवरी को शाम 5.30 बजे तक चलनेवाले मतदान के मद्देनजर आज 13 जनवरी को शाम 5.30 बजे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने प्रत्यक्ष चुनाव प्रचार को खत्म कर दिया. जिसके चलते आज शाम 5.30 बजते ही प्रचार तोपे पूरी तरह से शांत हो गई. हालांकि अब इसके बाद प्रत्याशियों द्वारा छिपे तौर पर घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करते हुए व्यक्तिगत स्तर पर चुनाव प्रचार किया जाएगा. जिसके चलते आज और कल की रात को चुनावी बोलचाल की भाषा में ‘कत्ल की रात’ माना जा रहा है.
बता दें कि, परसों 15 जनवरी को होने जा रहे मनपा चुनाव के मतदान का समय समाप्त होने 48 घंटे पहले आज शाम 5.30 बजे सार्वजनिक एवं खुले तौर पर चुनाव प्रचार का दौर खत्म हो गया. इसके साथ ही ‘साईलेंस पीरियड’ भी शुरु हो गया. जिसके दौरान किसी भी तरह का चुनाव प्रचार करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इस पर चुनाव आयोग कड़ी नजर रखेगा. आयोग ने सभी उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें.
विशेष उल्लेखनीय है कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहने के कारण सभी राजनीतिक दलों एवं चुनाव लड रहे प्रत्याशियों द्वारा अपना पूरा दमखम दिखाया गया. जिसके तहत शहर के तमाम प्रभागों की सडकों व गलियों पर पदयात्राओं व प्रचार रैलियों की धूम चलती रही तथा गली-मोहल्लो में भोंपू लगे वाहनों के जरिए प्रत्याशियों के प्रचार का दौर भी चलता रहा. लेकिन शाम 5.30 बजते ही पूरा शोरगुल एक झटके के साथ खत्म हो गया और विगत 9 दिनों से चला आ रहा चुनाव प्रचार का दौर थम गया. जिसके चलते अब शहर में शोरगुल वाला माहौल उपरी तौर पर शांत हो गया है. लेकिन इस समय अंदर ही अंदर राजनीतिक माहौल जमकर गरमाया हुआ है और अब सभी प्रत्याशियों द्वारा एक-एक मतदाता तक अपना व्यक्तिगत संपर्क बनाने हेतु व्यक्तिगत स्तर पर प्रचार व जनसंपर्क का काम किया जाएगा. साथ ही साथ कई प्रत्याशियों द्वारा अपने कार्यकर्ताओं व समर्थकों के जरिए मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाने हेतु सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म का भी प्रयोग किया जाएगा. हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के लिए ‘साईलेंस पीरियड’ के दौरान सोशल मीडिया, एसएमएस, फोन कॉल या अन्य माध्यमों से मतदाताओं से वोट की अपील करना भी प्रतिबंधित रहेगा.
ज्ञात रहे कि, अमरावती महानगर पालिका सहित राज्य की 29 महानगरपालिकाओं के लिए 15 जनवरी की सुबह 7.30 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा. इसके बाद 16 जनवरी को मतगणना की जाएगी. राज्य चुनाव आयोग ने मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.





