बहनों के नाम संपत्ति, मिलेगी मुद्रांक में पूरी छूट
महायुति सरकार कर रही विचार

* मंत्री आशीष शेलार का बडा ऐलान
मुुंबई / दि. 23- लाडली बहनों के नाम पर परिसंपत्तियां खरीदी जाने पर मुद्रांक शुल्क में पूरी छूट देने का विचार चल रहा है. शीघ्र निर्णय कर लिए जाने की बडी घोषणा मंत्री आशीष शेलार ने की. इस निर्णय से प्रदेश मेें प्रॉपर्टी सेक्टर का चेहरा मोहरा बदल जाने का दावा जानकार कर रहे हैं. फिलहाल महिलाओं के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदने पर एक प्रतिशत मुद्रांक शुल्क कम लगता है. जबकि सामान्य लोगों के लिए कम से कम 8 प्रतिशत स्टैम्प ड्यूटी लागू है.
भाउबीज पर बांद्रा में आंगणवाडी सेविका, आशा वर्कर से तिलक लगवाकर और उन्हें उपहार देकर आशीष शेलार ने त्यौहार मनाया. उन्होंने कहा कि आशा वर्कर और आंगणवाडी सेविका का अनेक योजनाआेंं से लाभ किया है. उन्होने प्रशंसा करते हुए कहा कि कई बार आशा वर्कर और सेविकाएं अपनी जान खतरे में डालकर गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है. मानधन कितना है, उसकी बजाय भावनाएं महत्वपूर्ण है. आशीष शेलार ने कहा कि एक ओर दुनिया के कई देश नये टैक्स लगाने पर आमादा है. वही नरेन्द्र मोदी सरकार ने कई वस्तुओं पर जीएसटी हटा दिया है. शेलार ने उध्दव और राज ठाकरे के आगामी चुनाव में एक होने पर इसे पारिवारिक मसला बताया. उन्होंने उध्दव ठाकरे को अवसरवादी राज नेता कहा. क्रिकेटर सरफराज खान पर कांग्रेस प्रवक्ता के विवादास्पद बयान पर कुछ कहने से इंकार कर दिया.





