प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 17 अगस्त तक बंद
सर्वर की मरम्मत हो रही

अमरावती/ दि. 14 – प्रॉपटी खरीदी- विक्री का पंजीयन का कार्यालय सर्वर की मरम्मत जारी रहने से आगामी 17 अगस्त तक बंद किए जाने की सूचना सहायक दुय्यम निबंधक जीएम बांते ने दी. उन्होंने बताया कि 14 अगस्त की रात 12 से 17 अगस्त की मध्य रात्रि तक दस्त पंजीयन और आय- सरिता प्रणाली अंतर्गत अन्य सभी संबंधित सेवाएं बंद रहेगी. उन्होंने दस्त पंजीयन करनेवाले लोगों और संबंधित पक्षकारों को यह बात नोट करने का आवाहन किया.





