हॉकर्स जोन के लिए एनओसी हेतु ट्रैफिक पुलिस को भेजा प्रस्ताव

मनपा कर रही हॉकर्स की समस्याओं पर जोननिहाय समाधान का प्रयास

अमरावती /दि.7 – शहर में फेरीवालों यानि हॉकर्स को व्यवसाय करने हेतु पांचों जोन में सुरक्षित व योग्य जगह उपलब्ध कराने हेतु जोन कार्यालयों को अस्थाई तौर पर जगह निश्चित करने का निर्देश मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने हाल ही में हुई बैठक में दिए थे. जिसके चलते जोन कार्यालयों ने जगह निश्चित करने के साथ ही उन जगहों की जानकारी बाजार परवाना विभाग के पास भेजी है तथा बाजार परवाना विभाग में उन जगहों के लिए एनओसी मिलने हेतु प्रस्ताव यातायात पुलिस के पास भेजे है. मनपा जोन द्वारा अस्थाई तौर पर तय की गई जगहों में से जिन स्थानों के लिए यातायात पुलिस की ओर से एनओसी मिलेगी, उन जगहों को हॉकर्स समिति के साथ बैठक करते हुए हॉकर्स जोन के रुप में निश्चित किया जाएगा. साथ ही इन जगहों के लिए उनका अभिप्राय भी लिया जाएगा. जिसके बाद तय किए गए स्थानों पर ही हॉकर्स द्वारा व्यवसाय किया जाए, इस हेतु भी मनपा द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाएंगे तथा नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें कि, शहर में फेरीवालों की वजह से यातायात की समस्या दिनोंदिन विकराल होती जा रही है. साथ ही अतिक्रमण का प्रमाण बढने के चलते सडके अवरुद्ध होते हुए कई प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बन जाती है. ऐसे में मनपा के अतिक्रमण निर्मूलन विभाग द्वारा धडाधड कार्रवाईयां की जा रही है. जिसके खिलाफ फेरीवालों द्वारा आंदोलन करते हुए खुद को व्यवसाय करने हेतु योग्य जगह दिए जाने की मांग उठाई जा रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए मनपा ने फेरीवालों को सुरक्षित व सर्व सुविधायुक्त जगह देने की तैयारी शुरु की है और ऐसी जगहों का प्रस्ताव यातायात पुलिस को भेजा गया है. जिसे यातायात पुलिस की ओर से एनओसी देते हुए मान्यता दिए जाने के बाद सभी हॉकर्स को पहचान पत्र के साथ उन्हें आवंटित जगह पर जाकर व्यवसाय करने हेतु कहा जाएगा. साथ ही इसके बावजूद यदि हॉकर्स द्वारा शहर की सडकों पर अतिक्रमण किया जाता है, तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जाएगी, ऐसा मनपा प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है.

Back to top button