कामुंजा रोड पर पकडा गया देह व्यापार का अड्डा

शहर पुलिस की अपराध शाखा के दल ने मारा छापा

* चकलाघर चलानेवाली महिला सहित तीन युवतियां व दो ग्राहक धरे गए
* वलगांव थाना क्षेत्र की घटना, परिसर में सनसनी, पुलिस जांच जारी
अमरावती/दि.6 – स्थानीय वलगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत कामुंजा रोड स्थित एक घर में चल रहे देह व्यापार के अड्डे यानि चकलाघर पर शहर पुलिस की अपराध शाखा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापा मारा. अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने उक्त घर पर दबिश दी और छापे की कार्रवाई के दौरान चकलाघर चलाने वाली महिला संचालिका को गिरफ्तार किया गया. साथ ही मौके से देह व्यापार में लिप्त तीन युवतियों और दो ग्राहकों को भी हिरासत में लिया गया.
प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवतियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार के लिए लाया गया था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मोबाइल फोन, नगद रकम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है. इस मामले में वलगांव पुलिस स्टेशन में मानव तस्करी प्रतिबंधक कानून सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच अपराध शाखा व वलगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है.
बता दें कि, विगत सप्ताह ही अमरावती शहर के राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत देह व्यवसाय के साथ जुडी नीलिमा उर्फ पिंकी खरबडे नामक महिला की उसके यहां पर नियमित रुप से आना-जाना करनेवाले नितिन इंगोले नामक युवक ने हत्या कर दी थी. वहीं इससे पहले भी अमरावती शहर के अलग-अलग इलाकों में अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर देह व्यवसाय के मामले उजागर किए थे. जिसके चलते इस समय अमरावती शहर के अलग-अलग रिहायशी इलाको में चोरी-छीपे ढंग से चलनेवाले देह व्यापार के अड्डे चर्चा का विषय बने हुए है. जिसे ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने अब ऐसे अड्डों के खिलाफ अपना मोर्चा खोलते हुए कार्रवाई करनी शुरु कर दी है.

Back to top button