नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दें
शिवसेना उबाठा के प्रकाश मारोटकर की मांग

* उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सौंपा निवेदन
नांदगांव खंडेश्वर/दि.14 – नगर पंचायत अंतर्गत रहनेवाले नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे व नगर पंचायत कार्यालय की इमारत को मंजूरी दे, ऐसी मांग शिवसेना उबाठा के विधानसभा प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन एकनाथ शिंदे को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि शहर में अनेक वर्षों से सैंकडो गरिब और जरूरतमंद नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के घरकुल के लाभ से उनके पास जगह व 8 अ न रहने की वजह से वंचित है. शहर के गांधी नगर, ओंकारखेडा, गोवारीपुरा, मातंगपुरा, चांदपुरा, पारधी बेडा, पुलिस स्टेशन परिसर स्थित दत्त टेकडी, मालीपुरा, बारीपुरा, आठवडी बाजार परिसर तथा तहसील के चांदुर रेलवे रोड, बहिरम टेकडी परिसर के रहनेवाले नागरिकों को जगह उपलब्ध करवाई गई. पहले ग्राम पंचायत व अब नगर पंचायत अंतर्गत आनेवाले इस क्षेत्र में सभी मुलभूत सुविधा नाली, रास्ते, स्ट्रीट लाईट, समाज भवन आदि विकास कार्य भी हुए है. इस जगह को नियमाकुल कर यहां के नागरिकों को घरकुल का लाभ दे व नगर पंचायत का कामकाज फिलहाल किराए की इमारत में चल रहा है. उसकी इमारत का प्रस्ताव मंजूर कर निधी उपलब्ध करवाए व 300 घरकुल के प्रस्ताव को मंजूरी दें ऐसा निवेदन सौंपकर प्रकाश मारोटकर ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की है.





