बारिश से पूर्व उपाययोजना करें
उपायुक्त को नागरिकों की समस्या व स्वच्छता बाबत सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.16- बारिश से पूर्व की जाने वाली उपाययोजना व नागरिकों की समस्याएं हल करने हेतु मनपा उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि मनपा क्षेत्र परिसर के नाले की साफ सफाई करने, मनपा क्षेत्र में बढ़ी हुई वृक्ष की टहनियों को तोड़ने, झोन क्रमांक 3 की नालियां पूरी तरह से साफ कर गाद निकालने व तुरंत ढेर उठाने, कचरा गाड़ियां नियमित भेजने, मच्छरों के कारण होने वाले मलेरिया की रोकथाम करने के लिए तुरंत उपाय योजना करने तथा समय पर फवारणी कर मच्छरों का नाश करने तुरंत उपाय योजना करने एवं झोन क्रमांक तीन के अधिकारी को समस्या की पूर्तता करने हेतु तत्काल आदेश देने आदि विविध मांगों का निवेदन दिया गया.
निवेदन देते समय केजीएन ग्रुप के करीम भाई लालू वाले, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल फुलझेले सहित विविध सामाजिक क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे.





