एसआईआर हेतु पुरानी वोटर लिस्ट उपलब्ध कराएं
ऑल इंडिया कौमी तंजीम का कलेक्टर को निवेदन

अमरावती/ दि. 1 – ऑल इंडिया कौमी तंजीम ने जिलाधिकारी को निवेदन देकर एसआईआर के लिए पुरानी 2002-03 की वोटर लिस्ट उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया. 2004 की सूची के आधार पर वेबसाइट पर अपलोड करने की मांग की गई.
निवेदन देते समय अ. रफीक रफ्फू, यासीर खां सत्तार खां, फिरोज खान, सलीम मेमन, जाफर खान, चांद शहा, सलीम शहा इब्राहिम शहा, मोबीन शहा चांद शहा मौजूद थे. निवेदन में तो कहा गया कि दूसरे राज्यों में विवाहित लडकियों और वहां चले गये लोगों ने 2002 की मतदाता सूचियों की वेबसाइट पर उपलब्ध करने की मांग की है. उसकी 11 दिसंबर की डेडलाइन की ओर भी कलेक्टर तथा जिला चुनाव अधिकारी का ध्यान ऑल इंडिया कौमी तंजीम ने दिलाया.





