वेलकम पॉइंट पर महिलाओं के लिए स्वच्छतागृह की सुविधा करें
शहीद भगतसिंग सामाजिक संगठना की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/दि.12 – नागपुर रोड स्थित वेलकम पॉइंट पर महिलाओं के लिए स्वच्छतागृह की सुविधा करने की मांग शहीद भगतसिंग सामाजिक संगठना के संस्थापक अध्यक्ष गणेश मारोडकर ने मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक को सौंपे ज्ञापन में की है.
गणेश मारोडकर ने मनपा आयुुक्त को सौेंपे ज्ञापन में कहा है कि वेलकम पॉइंट पर अमरावती- पुणे, अमरावती- मुंबई, अमरावती- सुरत आदि बडी संख्या में निजी बसेस रात-दिन आती है. साथ ही वेलकम पॉइंट यह निजी लक्झरी बसेस का डेपो बन गया है. इस कारण हजारों नागरिक निजी बससे से सफल करते है. लेकिन यहां महिलाओं के लिए स्वच्छतागृह की कोई भी सुविधा न रहने से महिलाओं को असुविधा होती है. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण होता है. महिला और युवतियां दूर झाडियों में लघुशंका के लिए जाते है. इस कारण महिलाओं की सुरक्षा का प्रश्न निर्माण हुआ है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए महिला सुरक्षा का प्रश्न बडा है. वेलकम पॉइंट पर महिलाओं के लिए स्वच्छतागृह न रहने से यहां महिला तथा युवती के साथ कोई अनुचित घटना घटित होने पर पूरी जिम्मेदारी मनपा प्रशासन की रहेगी, ऐसा कहते हुए गणेश मारोडकर ने आगामी एक सप्ताह में वेलकम पॉइंट पर महिलाओं के लिए स्वच्छता गृह की सुविधा न करने पर संगठना की तरफ से मनपा के विरोध में आंदोलन करने की चेतावनी दी है.





