अभा अग्रवाल सम्मेलन की हुई प्रांतीय सभा
कई विषयों पर मंथन, शिक्षा, स्वास्थ व समाजोत्थान पर विशेष जोर

परतवाडा /दि.3– अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (महाराष्ट्र) की प्रांतीय कार्यकारिणी सभा रविवार को श्री अग्रसेन भवन, रवि नगर, नागपुर में सुसंस्कृत वातावरण में संपन्न हुई. सभा की अध्यक्षता महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष उमेश खेतान ने की. अपने उद्बोधन में उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और व्यापार के समन्वित विकास को सम्मेलन की शीर्ष प्राथमिकता बताया. साथ ही अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संस्थान की स्थापना तथा ‘आयुष्यमान योजना’ का लाभ समाज तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया. अमरावती जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि, परतवाडा में पिछले दो वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित ऑर्थोपेडिक लाइब्रेरी की तर्ज पर अब अमरावती जिले के सभी तहसीलों में ऐसी सुविधाएं शुरु की जाएंगी. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को विशेष राहत मिलेगी.
सभा में अचलपुर तहसील में सेवा दे रहे सुभाष गोयल का विशेष सत्कार किया गया. तालुका अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने समाज के पिछडा वर्गों की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. ओपन फोरम में पंकज अग्रवाल ने नागपुर में स्थित अग्रवाल छात्रावास में प्रवेश नियमों में सुधार का सुझाव रखते हुए कहा कि, एलन, आकाश जैसी कोचिंग संस्थाओं में पढनेवाले 10 वीं, 12 वीं या रिपीटर छात्रों के लिए नागपुर की स्कूलिंग अनिवार्यता का नियम शिथिल किया जाए. जिससे अमरावती व समीपवर्ती जिलों के अग्रवाल छात्रों को लाभ मिल सके.
इस विशेष मौके पर अमरावती जिले से अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में आजीवन मेंबरशिप पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल बैंकवाले, दीपक अग्रवाल धामणगांव, बनवारीलाल अग्रवाल अचलपुर ने आजीवन सदस्यता 5100 रुपए का चेक देकर दर्ज की. 5100 रुपए में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन दिल्ली यहां की पति-पत्नी दोनों के नाम से लाइफ मेंबरशिप दी जा रही है, जिसके जीवनभर आपको संस्था का और संस्था में सहभाग करने का मौका मिलेगा. भारत वर्ष की अग्रवाल समाज से संबंधित जानकारी मिलते रहेगी और समाज को सम्मेलन को मजबूती प्रदान करने का प्रमाणपत्र और पहचान पत्र भी प्राप्त होगा, जिसका भविष्य में सीधा लाभ ले सकेंगे.
पंकज अग्रवाल ने सभी को आवाहन किया कि, इस मेंबरशिप का हिस्सा बनें और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन को मजबूत करें. नागपुर जिले के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने अपनी शानदार शैली में कार्यक्रम का संचालन किया और पूरे राज्य के आए हुए सभासदों व अतिथियों का दिल से स्वागत किया एवं मेहमाननवाजी की. इस सभा को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर परतवाडा के राजेश अग्रवाल एवं उज्वल अग्रवाल का भी समाज सेवा एवं सहयोग के लिए विशेष रुप से स्वागत किया. उनके सामाजिक योगदान की सराहना की गई. सभा में परतवाडा अमरावती से पंकज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल (महिला बैंक), उज्वल अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, सुभाष गोयल, दीपक अग्रवाल धामणगांव, बनवारीलाल अग्रवाल की उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत श्री अग्रसेन जी की पूजा, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई. सभा में उपस्थित सभी जिलाध्यक्षों को पौधारोपण अभियान चलाने का भी आवाहन किया गया.





