पुलिस कर्मियों के लिये चाय-पानी का प्रबंध
सुुुमित कलाने मित्र परिवार का उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/ ३ – कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लॉकडाउन में शहर के नागरिक सुरक्षित रहे, वे शांतिपूर्वक नींद ले, इसके लिये पुलिस प्रशासन 24 घंटे अपनी ड्यूटी कर रही है. पुलिस का मनोबल और बढ़ाने हेतु सुमित कलाने मित्र परिवार व्दारा मध्य रात्रि के समय शहर के नागपुरी गेट, चित्रा चौक,राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, पंचवटी चौक,शेगांव नाका,कठोरा नाका, नवसारी पॉईंट, विलास नगर चौक, चौधरी चौक में चौकी लगाकर कार्यरत पुलिस के लिये चाय-पानी की व्यवस्था की गई.
इस कार्य हेतु सुमित कलाने, शुभम जोंधले, आकाश गेडाम सहभागी हुए. इसके लिये पुलिस प्रशासन ने सुमित कलाने मित्र परिवार का आभार माना.





