30 को ‘जनाक्रोश भाकर मोर्चा ’

आदिवासी संगठनों का ऐलान

* गाडगेनगर से विभागीय आयुक्त कार्यालय जायेंगे
अमरावती/ दि. 27-जनजातीय लोगों के विविध संगठनों ने आदिवासी आरक्षण में कथित बेजा हस्तक्षेप के विरोध में आगामी मंगलवार 30 सितंबर को सुबह 10 बजे गाडगेनगर से विभागीय आयुक्त कार्यालय पर मोर्चा ले जाने का ऐलान आज दोपहर आयोजित पत्रकार परिषद में किया. उन्होंने अपनी विविध मांगे रखी. जिसमें आदिवासी कोटे के शासन, प्रशासन में रिक्त पदों को तत्काल भरने की मांग सहित सुशिक्षित बेरोजगार को 50 लाख रूपए तक आर्थिक सहायता किए जाने की मांग शामिल है. जमीनों के पट्टे भी आदिवासियों ने मांगे हैं.
मंगलवार के भाकर मोर्चा में शामिल होने का आवाहन ऑल इंडिया आदिवासी एम्लॉईज फेडरेशन जिला शाखा (अमरावती, यवतमाल, अकोला, बुलढाणा, वाशिम विभाग की सभी तहसील शाखा) ऑल इंडिया पीपल फेडरेशन, बिरसाा क्रांति दल, वीरांगना राणी दुर्गावती स्मारक समिति, आदिवासी हलबा/ हलबी समाज संगठना, र्ट्रायबल फोरम, आदिवासी समाज समन्वय कृति समिति मेलघाट, जय आदिवासी युवा शक्ति संंगठना (जयस) महाराष्ट्र जनक्रांति सेना, आादिवासी युवाा क्रांति दल, कोरकू समाज संगठना, गांव पारधी एकता मंच, गोंडवाणा गणतंत्र पार्टी , अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, भीमाल पेणठाणा छत्री तालाब, जय वळेखण आदिवासी विकास संघ,बिरसा ब्रिगेड, आदिवासी पारधी बहुउद्ेशीय विकास संस्था आदिवासी पारधी समाज संगठना आदि संगठनों ने किया है.
बंजारा समाज, धनगर समाज को अनुसूचित जाति प्रवर्ग में शामिल न करने, राज्यपाल की पेसा रिक्त पदों की तत्काल भर्ती करने और जाति जांच समिति के पास प्रलंबित प्रकरणों का निपटारा करने, आज तक दिए गये जाति प्रमाणपत्रों की जांच किए जाने की मांग शामिल है.

Back to top button