अण्णासाहेब कानफाडे विद्यालय में डायरिया नियंत्रण संबंधी जनजागरण

मोर्शी/दि.30-उपजिल्हा रुग्णालय मोर्शी अंतर्गत मोर्शी शहर के कानफाडे विद्यालय में एसडीसी कॅम्पियन अंतर्गत डायरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत शालेय छात्रों को ओआरएस, हैंड वॉश, परिसर स्वच्छता, पेयजल का उपयोग, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ अन्न, संक्रमण प्रतिबंधात्मक आरोग्य शिक्षा व टीकाकरण का महत्व समझाया. तथा प्रतिबंधात्मक उपचार के रुप में स्वच्छता व ओआरएस सरकार के स्टॉप डायरिया कैम्पेन के बारे में मार्गदर्शन किया गया. यह कार्यक्रम वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया. इस अवसर पर अस्पताल के कर्मचारी विनय शेलुरे, प्रशांत बेहरे, अधिपरिचारिका जयश्री मोरे, अर्चना पवार, कल्पना पंधरे, पुष्पा पंधरे, भारती राऊत, मुख्याध्यापक व अन्य शिक्षक गण व विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.





