जनसंपर्क के दम पर बदला सियासी खेल

प्रभाग 19 साईनगर-अकोली में युवा स्वाभिमान पार्टी का आक्रमक अभियान

* सचिन भेंडे, उदय पर्वतकर और गौरी अमोल इंगले का जोरदार प्रचार
अमरावती/ दि. 10 अमरावती महानगरपालिका चुनाव 2026 अब केवल औपचारिक प्रचार तक सीमित नहीं रह गया है. शहर के कई प्रभागों में सत्ता की राजनीति को सीधी चुनौती मिल रही है. इसी का केंद्र बनकर उभरा है प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर-अकोली. यहां युवा स्वाभिमान पार्टी ने आक्रमक जनसंपर्क अभियान के जरिए चुनावी माहौल को पूरी तरह बदल दिया है.
युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार सचिन ओंकारराव भेंडे, उदय गुलाबराव पर्वतकर और सौ. गौरी अमोल इंगले मैदान में केवल वोट मांगने नहीं, बल्कि जनता की आवाज बनकर उतरते नजर आ रहे हैं. लगातार हो रहे घर-घर संपर्क, गली-मोहल्लों की बैठकें और सीधे संवाद ने वर्षों से जमी हुई सियासी चुप्पी को तोड़ दिया है. अब तक जिस प्रभाग में प्रभाव, दबाव और दिखावटी राजनीति का बोलबाला रहा, वहां इस बार तस्वीर बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है. जनता खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रही है। सड़कें, पानी की समस्या, स्वच्छता की बदहाली, जलनिकासी, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही जैसे मुद्दे हर संवाद में गूंज रहे हैं. उम्मीदवार इन सवालों से बचने के बजाय सीधे सामना करते दिख रहे हैं, जिससे अभियान को धार मिल रही है.
इस आक्रमक जनसंपर्क अभियान की सबसे बड़ी ताकत महिलाओं का खुला समर्थन बनकर सामने आया है. बड़ी संख्या में महिलाएं स्वतः आगे आकर बैठकों का आयोजन कर रही हैं और प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. महिलाओं का साफ कहना है कि अब केवल भाषण और वादे नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर संघर्ष करने वाला प्रतिनिधि चाहिए. यही तेवर इस चुनाव को सामान्य मुकाबले से अलग बना रहे हैं।युवा वर्ग भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। रोजगार, बुनियादी सुविधाएं और भविष्य को लेकर युवाओं में गहरी बेचैनी है, जो अब खुलकर सामने आ रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि उन्हें ऐसा नेतृत्व चाहिए जो सिर्फ चुनाव के समय नहीं, बल्कि हर संकट में जनता के साथ खड़ा रहे।स्थानीय नागरिकों के अनुसार, सचिन ओंकारराव भेंडे लंबे समय से बिना किसी पद के जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहे हैं.
प्रशासन के चक्कर, राजनीतिक दबाव और विरोध के बावजूद उन्होंने नागरिकों की समस्याएं उठाना बंद नहीं किया। यही संघर्ष आज उनके प्रचार की सबसे बड़ी ताकत बन गया है. उदय गुलाबराव पर्वतकर और सौ. गौरी अमोल इंगळे भी जनसंपर्क में पूरी सक्रियता के साथ दिखाई दे रहे हैं।प्रचार के दौरान युवा स्वाभिमान पार्टी यह साफ संदेश दे रही है कि यह चुनाव कुर्सी की लड़ाई नहीं, बल्कि अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उम्मीदवारों का कहना है कि प्रभाग का विकास सत्ता की मेहरबानी से नहीं, बल्कि जनता के दबाव और निरंतर संघर्ष से संभव है।प्रभाग क्रमांक 19 साईनगर-अकोली में जिस तेजी से जनसंपर्क अभियान आगे बढ़ रहा है, उससे यह स्पष्ट है कि यह चुनाव आसान नहीं रहने वाला. जनता का बढ़ता आक्रोश, खुला समर्थन और सक्रिय भागीदारी संकेत दे रही है कि इस बार मुकाबला दिखावे की राजनीति बनाम जमीनी संघर्ष के बीच होने वाला है. कुल मिलाकर साईनगर-अकोली में युवा स्वाभिमान पार्टी का आक्रमक जनसंपर्क अभियान पूरे चुनावी समीकरण को झकझोरता नजर आ रहा है.

Back to top button