जनसुरक्षा विधेयक 2024 तत्काल रद्द किया जाए

आजाद समाज पार्टी ने किया निषेध

* जिलाधिकारी कार्यालय के सामने किया आंदोलन
अमरावती/दि.15-विधान सभा में हाल ही में मंजूर किए जनसुरक्षा विधेयक 2024 तत्काल रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी ने आज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया. जनसुरक्षा विधेयक 2024 को अन्यायकारक बताते हुए संगठन ने इस विधेयक का निषेध किया तथा इस कानून को रद्द करने की मांग के साथ इस विधेयक पर सर्वदलीय और जनता से चर्चा कर नए से विचार हो, मानवाधिकार, अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य और लोकतंत्र मूल्यों की गारंटी देने वाली व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, इन मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल और मुख्यमंत्री को प्रेषित किया. ज्ञापन में कहा गया कि, विधानसभा में हालही में मंजूर किया गया जनसुरक्षा विधेयक 2024 अन्यायकारक, अमानवीय, लोकतंत्र विरोधी और घटनाबाह्य स्वरूप का होने से आजाद समाज पार्टी इस विधेयक का निषेध करती है.

Back to top button