पूज्य सिंधी पंचायत ने मनाया आजादी का महोत्सव
अमरावती-दि. 18 पूज्य सिंधी पंचायत व्दारा 75 वां आजादी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री झूलेलाल धर्मशाला में तिरंगा झंडा फहराया गया. कार्यक्रम में सचिव नारायण हेमनानी, लक्ष्मणदास सतवानी, भोपतराव दुल्हानी, वासुमल पंजवानी, पंजुमल अवतरामानी, श्रीचंद बिल्दानी, घनश्यामदास ग्वालानी, नरेश धामाई, शैलेश मेघवानी, निलेश आदि उपस्थित थे.





