पंपींग आयरन जीम का हुआ भव्य शुभारंभ

अमरावती /दि.18- स्थानीय जमील कॉलोनी में मनपा शाला क्रमांक 8 के निकट नैशनल बुक डिपो वाली गली में पंपींग आयरन जीम का शानदार शुभारंभ किया गया. इस जीम को किसी समय ख्यातनाम बॉडीबिल्डर शोएब परवेज ने काफी बेहतरीन ढंग से डेवलप किया था और अब शोएब परवेज के भाई अब्दुल काशीद अब्दुल अजहर व मो. शहबाज द्वारा अत्याधुनिक मशीनों व बेहतरीन सुविधाओं के साथ पंपींग आयरन जीम का शानदार ढंग से शुभारंभ किया गया है.
पंपींग आयरन जीम के शुभारंभ अवसर पर अब्दुल मजहर, मो. अनस मो. अम्मार, शेख अरसलान, अब्दुल मुफीज, अब्दुल वहीद, सैयद सद्दाम, रहील मिर्झा, अनिक मन्सुरी, एजाजभाई (मैकेनिक), वाजीदभाई (जमीन कॉलोनी), शारीकभाई, शादाबभाई, एहेफाजभाई, गुड्डूभाई व शाहरुख (एसआरके) आदि सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.





