पुणे-अम. एक्सप्रेस में यात्री की मौत
बी-2 बोगी के शौचालय में मिला शव

* ट्रेन के यात्रियों में मचा हडकंप
* आधा घंटा अकोला स्टेशन पर खडी रही ट्रेन
* मृतक की हुई शिनाख्त, परिजनों को किया सुचित
* पुणे से अमरावती लौट रहे थे 75 वर्षीय रमेश चौधरी
अकोला / दि.4- पुणे से अमरावती जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी क्रमांक बी-2 में यात्रा कर रहे रमेश महादेव चौधरी (75) नामक यात्री की यात्रा के दौरान ट्रेन के शौचालय में मौत हो गई. इस बात का खुलासा उस समय हुआ. जब शौचालय में गए रमेश चौधरी काफी समय तक बाहर नहीं आए और शौचालय का दरवाजा भीतर से बंद रहने पर जब अन्य यात्रियों ने बाहर से दस्तक देते हुए आवाज लगाई तो अंदर से कोई प्रतिसाद नहीं मिला. जिसके बाद उस बोगी के यात्रियोें द्बारा इसकी सूचना अकोला जीआरपी को दी गई और फिर ट्रेन के अकोला स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे पुलिस ने बी-2 बोगी के शौचालय का दरवाजा तोडकर खोला, जहां पर रमेश चौधरी अचेत पडे थे जिन्हें तुरंत अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पता चला है कि रमेश चौधरी मुलत: अमरावती जिला निवासी थे और विगत कुछ समय से अपने बेटे राहुल चौधरी के साथ पुणे में रह रहे थे जहां से किसी काम के चलते वे ट्रेन में सवार होकर अमरावती आ रहे थे.
इस घटना के चलते पुणे अमरावती ट्रेन करीब आधे घंटे तक अकोला रेलवे स्टेशन पर ही खडी रही और ट्रेन की बोगी नंबर बी-2 के पास यात्रियों का अच्छा खासा जमघट लागा रहा. इस बारे में जानकारी देते हुए अकोला जीआरपी की पुलिस निरीक्षक अर्चना गाडवे ने बताया कि मृतक यात्री की शिनाख्त अमरावती निवासी रमेश चौधरी के तौर पर होते ही पुणे में रहनेवाले उनके बेटे राहूल चौधरी को तुरंत फोन कॉल के जरिए सुचित किया गया. साथ ही जरूरी कार्रवाई के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु शवागार भिजवाया गया.





