पुणे-बारामती चैम्पियन, नागपुर-चंद्रपुर-गोंदिया टीम रही उपविजेता
महावितरण की राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा

अमरावती/दि.17 – महावितरण के 2025-26 की राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा में पुणे-बारामती परिमंडल टीम ने एकतर्फा वर्चस्व करते हुए चैम्पियनशीप हासिल की है. गत वर्ष उपविजेता रहने वाली पुणे-बारामती टीम ने लगातार तीसरी बार विजेतापद हासिल किया है तो नागपुर-चंद्रपुर-गोंदिया परिमंडल टीम ने उपविजेता रही.
स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के क्रीडा संकुल में 12 नवंबर से शुरु चार दिवसीय राज्यस्तरीय स्पर्धा का शनिवार 15 नवंबर की शाम समापन हुआ. इस अवसर पर महावितरण के संचालक सचिन तालेवार (संचालन/प्रकल्प) व राजेंद्र पवार (मानव संसाधन) के हाथों चैम्पियन्स की ट्रॉफी करंडक पुणे-बारामती परिमंडल संघ के मुख्य अभियंता सुनील काकडे, अधीक्षक अभियंता ज्ञानदेव पडलकर, उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी भुपेंद्र वाघमारे व श्रीकृष्ण वायदंडे तथा उनके सहयोगियों ने स्वीकारी. तो उपविजेता नागपुर- चंद्रपुर-गोंदिया टीम की ओर से मुख्य अभियंता सुहास रंगारी, दिलीप दोडके, हरीष गजबे व सहयोगियों ने ट्रॉफी का स्वीकार किया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में स्पर्धा के मुख्य समन्वयक व मुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी संजय ढोके, आयोजन समिती के अध्यक्ष व मुख्य अभियंता अशोक सालुंके, मुख्य अभियंता राजेश नाईक, महाव्यवस्थापक राजेंद्र पांडे, अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, प्रविण दरोली, दिपाली माडेलवार की उपस्थिति रही. अतिथियों के हाथों स्पर्धा के विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी, स्वर्ण/रजत पदक प्रदान कर नवाजा गया. इस अवसर पर आयोजन समिती के सचिव व उपमुख्य औद्योगिक संबंध अधिकारी मधुसुदन मराठे ने प्रस्तावना रखी. संचालन कार्यकारी अभियंता प्रदिप अंधारे ने किया. आभार अधीक्षक अभियंता दीपाली माडेलवार ने माना. इस राज्यस्तरीय क्रीडा स्पर्धा में महावितरण के 16 परिमंडल की संयुक्त आठ टीम के करीब 1170 महिला और पुरुष खिलाडियों ने सहभागिता दर्ज की थी. कुल 22 खेलों के मैच स्पर्धा में खेले गए.





