पुणे के मित्र की हत्या, आरोपी प्रतीक दबोचा गया
अपराध शाखा यूनिट वन की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 15– चेन स्नैचिंग मामले में पकडे गये नाबालिग से पूछताछ से हुए कत्ल के प्रकरण के खुलासे में पुलिस ने बडी सफलता प्राप्त की. जब आरोपी प्रतीक संजय नाइक को तपोवन परिसर से घूमते दबोचा. आरोपी से कडी पूछताछ की जा रही है. बता दें कि सोमवार को बडा खुलासा हुआ था. जब नाबालिग आरोपी ने पैसे की हिस्सेदारी को लेकर पुणे के मित्र का मर्डर 10 रोज पहले ही किए जाने का दावा किया था. उसके निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से काफी खराब हो चुकी लाश बरामद की थी. आरोपी प्रतीक नाइक को गिरफ्तार करने की कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश फुुंडकर, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पो. नि. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, सपोनि मनीष वाकोडे, सपोनि इम्रान नायकवडे, हे.कॉ. फिरोज खान, हे.कॉ. सतीश देशमुख, पो.हे. कॉ. सचिन बहाले, हे.कॉ. प्रशांत मोहोड, हे. कॉ. अलीमउद्दीन खतीब, नाईक पुलिस अमलदार नाजीम उद्दीन सैयर, विकास गुडधे, सचिन भोयर, पुलिस अमलदार रणजीत गावंडे, सूरज चव्हाण, निखिल गेेडाम, अशोक खंगार किशोर खेंगरे के दल ने की.





