आरएसएस के पथ संचालन पर की गई पुष्प वर्षा

जयस्तंभ चौक बनोसा में भाजपा पदाधिकारी सलीम घानिवाले का आयोजन

दर्यापुर/दि.15 – दर्यापुर शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विजयादशमी उत्सव के अवसर पर, सरस्वती मंदिर सार्वजनिक वाचनालय सिविल इं दर्यापुर से तालिम और सलामी के साथ पथ संचालन शुरू हुआ. और उसके बाद दर्यापुर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए सार्वजनिक वाचनालय, बस स्टैंड, गांधी चौक, अकोट रोड, खंडेलवाल शॉप, जयस्तंभ चौक, पेट्रोल पंप चौक, बस स्टैंड आदि मार्ग से भ्रमण करते हुए पथ संचालन सार्वजनिक वाचनालय पहुंचा. पथ संचालन दौरान जयस्तंभ चौक बनोसा में सलीम घानिवाले ने मुस्लिम बंधुओं की उपस्थिति में स्वागत कर पुष्प वर्षा की.
विभिन्न क्षेत्रों में पथ संचलन के बाद, 12 अक्टूबर की शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थानीय सरस्वती मंदिर एवं सार्वजनिक वाचनालय में शस्त्रपूजन किया एवं विजयादशमी उत्सव मनाया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दर्यापुर के मुस्लिम बंधुओं की उपस्थिति में भाजपा पदाधिकारी सलीम जिक्करभाई घानिवाले ने पथ संचालन जयस्तंभ चौक बनोसा पर पुष्प वर्षा का आयोजन किया था.

Back to top button