निजी शिक्षा संस्थाओं की मनमानी पर लगाए रोक
जनता दल सेक्युलर के प्रवक्ता ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग

अमरावती/दि. 29 – निजी शिक्षा संस्था द्बारा विद्यार्थियों से बेतहाशा शिक्षा शुल्क, शालेय गणवेश के लिए मनमाने पैसे और शैक्षणिक साहित्य निश्चित स्थल से ही खरिदी करने कहा जाता है, ऐसी निजी संस्थाओं की मनमानी पर रोक लगाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश प्रवक्ता अमित वेलुकर पाटिल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षामंत्री दादाजी भुसे को ज्ञापन सौंपा.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित वेलुकर पाटिल के नेतृत्व में प्रदेशाध्यक्ष नाथाभाउ शेवाले के मार्गदर्शन में यह ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में कहा गया है कि, निजी शिक्षा संस्था विद्यार्थियोंं से नियमबाह्य शिक्षा शुल्क वसुल करती है. शालेय गणवेश के पैसे भी मनमाने तरीके से लिए जाते है. साथ ही शैक्षणिक साहित्य निश्चित स्थल से ही खरीदी करने कहा जाता है. इन सभी बतों के कारण पालकों का आर्थिक व मानसिक नुकसान हो रहा है. ऐसी शिक्षा संस्था पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग इस अवसर पर की गई. शिक्षा मंत्री ने दोषी संस्थाओं पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया. इस अवसर पर अमित वेलुकर पाटिल, सुधीर कावरे, प्रमोद इंगले, अमोल हल्ले, योगेश सूर्यवंशी, निलेश गाडेकर, चंद्रमणी वानखडे, राजपाल वरघट, सचिन काले, स्वप्निल इंगले, प्रफुल्ल आंबिलकर, चंद्रशेखर वाणी, गौरव देशमुख आदि उपस्थित थे.





