प्रा. मोहिनी मोहोड को आचार्य पदवी

अमरावती/दि.25 – पीआर पोटे अभियांत्रिकी और व्यवस्थापन महाविद्यालय बी-टेक- आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स और डेटा साइन्स विभाग की प्राध्यापिका मोहिनी मुकूंद मोहोड को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्बारा आचार्य पदवी से सम्मानित किया गया है.
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य व गाईड पी.एम. जावंधिया के मार्गदर्शन में प्रा. मोहिनी मोहोड ने डेवलपमेंट ऑफ मशीन लर्निंग अल्गिोरथम्स फॉर स्ट्रेस डिटेक्शन युजींग मल्टिमॉडेल फिजीओलॉजिकल डेटा इस विषय पर उत्कृष्ट, अभ्यासपूर्ण व नियोजनबध्द संशोधन पूर्ण किया. प्रा. मोहिनी मुकूंद मोहोड 19 साल से प्राध्यापक के रूप में सफल कार्य कर रही हैं. उनका राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तथा यूजीसी केयर लीस्ट जर्नल में विविध पेपर प्रकाशित हुआ है. उन्होंने एमआयटी- डब्ल्यूपीयू युनिवर्सिटी पुणे में इंटरनेशनल कॉन्फरन्स में प्रेझेंट किया ‘डिझाईन ऑफ इम्प्रोमीटर फोर स्ट्रेट फैक्टर प्रेडिक्शन एंड पर्सनलाईज लर्निंग युुजिंग एक्सप्लेनबलिसिस’ को बेट पेपर अवार्ड मिला हैं. उनका सभी तरफ अभिनंदन किया जा रहा हैं.





