प्रा. जोगेंद्रसिंह तोमर का आचार्य पदवी हेतु चयन

अमरावती/दि.2– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय के प्रा. जोगेंद्रसिंह सरदारसिंह तोमर ने संत गाड़गेबाबा अमरावती विद्यापीठ के माव्यविद्या शाखा के समाजशास्त्र विषय में संशोधन पूर्ण कर आचार्य पदवी प्राप्त की है. उन्होंने अपना संशोधन का कार्य डॉ. सचिन होले के मार्गदर्शन में पूर्ण किया.
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, स्व. देवीसिंग शेखावत, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभाताई पाटील, भाई, पत्नी, बेटी को दिया है. इस चयन के लिए संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत, डॉ. ए.डी. चौहान, प्राध्यापक व मित्र परिवार ने गौरव किया है.

Back to top button