लोनिवि की अधीक्षक अभियंता गिरासे का तबादला

नांदेड के मुख्य अभियंता के रूप में हुई पदोन्नति

अमरावती/दि.5- स्थानीय लोकनिर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता रूपा गिरासे को पदोन्नति देकर नांदेड के मुख्य अभियंता के रूप में भेजा गया है. पिछले कुछ दिनों से उनके तबादले की चर्चा चल रही थी.
जानकारी के मुताबिक अमरावती लोकनिर्माण विभाग में अधीक्षक अभियंता के रूप में कार्यरत रूपा गिरासे और मुख्य अभियंता गिरीश जोशी के तबादले की पिछले कुछ दिनों से चर्चा शुरू थी. ऐसे में मंगलवार को अधीक्षक अभियंता रूपा गिरासे को राज्य शासन ने पदोन्नत कर नांदेड के मुख्य अभियंता के रूप में भेजा है. अभी तक उनके स्थान पर अभी तक किसी को भेजा नहीं गया है. वहीं मुख्य अभियंता गिरीश जोशी का भी आगामी दिनों में तबादला होने की चर्चा लोकनिर्माण विभाग में चल रही है.

Back to top button