रिद्धपुर में भी कुरेशी समाज ने दिया समर्थन

रिद्धपुर /दि.19 – अमरावती के अब्दुल्ला हॉल में 12 जुलाई को कुरैशी समुदाय की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें विदर्भ के कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों से कुरैशी समाज के नेताओं ने भाग लिया. इस बैठक में पशुओं की खरीद-बिक्री पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में मवेशी बाजार बंद का समर्थन किया. इस अवसर पर सलमान कुरैशी, जमीर कुरैशी, गफ्फार कुरैशी, राजू कुरैशी, रसूल कुरैशी, अकील कुरैशी, हाफिज कुरैशी, अल्लाह बकरा कुरैशी, इरशाद कुरैशी, सद्दाम कुरैशी, राजा कुरैशी, असलम कुरैशी, सादिक कुरैशी, शाहरुख कुरैशी, सोयल कुरैशी, जावेद कुरैशी, जुबैर कुरैशी, जाकिर कुरैशी, इरफान कुरैशी, शफीक कुरैशी, नुरू कुरैशी, अफसर कुरैशी समाज के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button