20 करोड की मांगी फिरौती
पुणे में मासूम को मार डाला

पुणे./दि.10 – पुणे में आपसी झगडे में एक ही सोसायटी में रहने के बावजूद पडौसी के मासूम बच्चे का अपहरण कर 20 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई. बावजूद आदित्य गजानन ओगले की अपहरणकर्ताओं ने हत्या कर दी. उसकी लाश भोसली एमआईडीसी की एक कंपनी की जर्जर इमारत की छत से बरामद की गई हैं. मृत आदित्य के पिता पेशे से बिल्डर हैं. उन्होंने पिंपरी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि, उनके बेटे का अपहरण हो गया हैं. पुलिस ने जांच कर आरोपी मंथन किरण भोसले और अनिकेत श्रीकृष्ण समुद्रे को दबोचा. दरअसल मासूल आदित्य का गुरुवार शाम घर के सामने से खेलते समय किडनैप किया गया था. आरोपियों ने उसके पिता गजानन ओगले से फिरौती मांगी थी. जांच दल के निरीक्षक हरिश माने ने बडी होशियारी से आरोपी से पूछताछ कर असलियत सामने ला दी.





