नशायुक्त कफ सिरप की बिक्री करनेवाले रैकेट का पर्दाफाश
दवाई दुकानदार को किया गिरफ्तार

नागपुर/दि.21 – युवकों द्बारा नशे के लिए इस्तेमाल की जानेवाली दवाई की बिक्री करनेवाले रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. एक दवाई दुकानदार आरोपी है. उसकी दुकान और घर से अवैध दवाई का माल जब्त किया गया हैं. बिना पर्ची के वह दवाई की बिक्री करता था. लकडगंज पुलिस के दल ने यह कार्रवाई की. आरोपियों के नाम इतवारी निवासी तुषार पवन अग्रवाल (29) और कलमना निवासी भरतकुमार दीपककुमार अमरनानी (34) हैं.
इतवारी में मासुरकर चौक में भगवती मेडिकल शॉप हैं. कोडेन फॉस्फेट युक्त दवाई की उनके पास बिक्री होती रहने की पुलिस को जानकारी मिली. यह बात अन्न व औषध प्रशासन के निरीक्षक प्रशांत रामटेके को बताई गई. बुधवार को मध्यरात्रि को रामटेके के समेत पुलिस के दल दवाई दुकान के पास पहुंचा और डमी ग्राहक भेजकर दवाई मंगई गई.





