राधा भूतडा की सीए फायनल परीक्षा में शानदार सफलता

धामणगांव रेलवे/दि.14-देश की सबसे कठिन शैक्षणिक परीक्षा में से एक चार्टर्ड अकाउंटंट (सीए) फायनल परीक्षेत स्थानीय कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक गिरीश भूतडा की बेटी राधा भूतडा ने सीए फायनल परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. राधा की सफलता पर उसका सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. राधा ने सीए परीक्षा में सफलता हासिल कर न केवल अपने परिवार का बल्कि समुचे शहर का नाम रोशन किया है. इन्स्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट्स ऑफ इंडिया द्वारा (आयसीएआय) मई 2025 में ली गई फाउंडेशन, इंटरमिजीएट और अंतिम परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित हुए. इसमें सीए अंतिम, फाऊंडेशन, इंटरमीडिएट यह तीनों परीक्षा मई 2025 में ली गई थी. सीए अंतिम, इंटरमीडिएट परीक्षा के 564 केंद्रों पर ली गई थी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों का प्रमाण 18.75 प्रतिशत रहा. धामणगांव के कृषी उत्पन्न बाजार समिती के संचालक गिरीश भूतडा की बेटी राधा भूतडा ने सीए फायनल परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की. कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास, और अपार संयम के बल पर राधा ने यह सफलता हासिल की है. उल्लेखनीय है कि, राधा ने संपूर्ण शिक्षा ऑनलाइन पूर्ण की, जोकि, अन्य छात्रों के लिए एक प्रेरणास्थान हो रही है.





