राधा जाजोदिया प्रतिभा खोज में टॉपर
इंडोनेशिया दूतावास की परीक्षा

* बढाया जाजोदिया परिवार का गौरव
* राजदूत कृष्णमूर्ति ने किया सम्मान
अमरावती/ दि. 4- शहर की प्रसिध्द जाजोदिया फैमिली की बहू राधा तन्मय जाजोदिया ने इंडोनेशिया दूतावास द्बारा आयोजित प्रतिभा शोध परीक्षा में टॉपर अर्थात ग्रैंड चैम्पियन बनकर सफलता प्राप्त की है. उन्होंने इंडोनेशिया संस्कृति के अनुरूप रामायण, महाभारत, यज्ञकर्ता, जावानी, सुमांत्रण आदि में नृत्य की प्रस्तुति दी. उन्होंने 300 से अधिक प्रतिभागियों से बेहतर प्रदर्शन कर दिखाया.
खास पारंपरिक इंडोनेशिया पोशाख में राधा जाजोदिया की प्रस्तुति सभी को आकृष्ट कर गई. प्रतिभा खोज में टॉपर रही राधा को दूतावास ने द्बिपक्षीय और आंतरदेशीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सादर आमंत्रित किया है. उसी प्रकार इंडोनेशिया में भारत की दूत इना कृष्णमूर्ति ने राधा जाजोदिया को आमंत्रित कर सम्मानित किया. राधा जाजोदिया ने अग्रवाल महिला मंडल द्बारा दो माह पहले आयोजित घूमर कार्यशाला में भाग लेकर घूमर क्वीन का पुरस्कार भी जीता है.





