108 हनुमान चालिसा पाठ से भक्तिमय हुआ राधाकृष्ण मंदिर

श्री रामचरित मानस मंडल का आयोजन

अमरावती /दि.28 – श्रावन माह के पावन पर्व पर श्री रामचरित मानस मंडल द्बारा माहेश्वरी भवन स्थित राधाकृष्ण मंदिर में 108 हनुमान चालिस पाठ का आयोजन किया गया. रामचिरतमानस परिषद विगत 52 वर्ष से यह सुंदरकांड का पठन करता आ रहा है.
कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 8 बजे से की गई. सर्वप्रथम श्री हनुमान जी के अखंड ज्योत लगाकर आरती की गई. पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की गई. आयोजन में भगवान श्री हनुमानजी की सुंदर झांकी तैयार की गई. झांकी तैयार करने में विशेष रूप से रितेश पांडे, गिरिश बजाज, प्रवीण ओझा ने सहयोग दिया. कार्यक्रम की शुरूआत विनोद कुमार चांडक, मानव चांडक, रमेश छांगाणी व दर्शन पनिया ने की. कार्यक्रम का समापन नवल किशोर चांडक इनके मुखारविंद से हुआ.
कार्यक्रम में विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके, प्रवीण हरमकर, रामेश्वर गग्गड, नवल किशोर चांडक, माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष जगदीश कलंत्री सुरेश साबू, लप्पी सेठ जाजोदिया, कर्नल राहल आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री रामचरितमानस परिषद, महेश रामायण मंडल, मानस मंडल, महारूद्र सुंदरकांड मंडल, समर्पण परिवार, चांगापुर मित्र परिवार, झूलेलाल सुंदरकांड मंडल, भक्ति सागर सेवा मंडल और राधा कृष्ण सेवा समिति ने भरपूर सहयोग दिया. साथ ही संयोजक विशाल चांडक , जितेंद्र पनिया, आशीष आसोपा, चमन बजाज,नीरज सेवक, अनिल चांडक, घनश्याम वर्मा, मनोज वर्मा, कन्हैया खत्री, शैलेश सोनी, विजय कुमार चांडक, नीलेश लाहोटी, जीतू, आदित्य, भारत, गोयल, चंदू जोशी, राम खत्री, श्री हरि खत्री, संजू सोनी, लाल सोनी शैलेश पुरवार , विशाल राठी, गुड्डू बजाज, गुड्डू जूनी नटवर झंवर, भागीरथ पवार , पंकज साहू, गोविंद साहु, मंथन साहू, श्री गुप्ता, पप्पू व्यास, मुन्ना रहल, पवन पिपलिया, गोटू भाई, डॉ. श्यामसुंदर सोनी, अन्ना पुरोहित, प्रमोद पुरोहित, शशि व्यास, रोहित छांगानी, अक्षय डोबा, स्वाति चांडक, रूचिका पनिया, किरण चांडक, नेहा चांडक, मानवी चांडक, जय जयस्वाल, वीणा छांगाणी, हेमा लाहोटी, इंदु अग्रवाल, रीना अग्रवाल, दीपा सोनी, ललिता सोनी, पायल लाहोटी, गीता सोलंकी, रेखा शर्मा, मंगलाश्री जी, दुर्गा वर्मा, कल्पना वर्मा, प्रावि छांगाणी, सखी चांडक, सात्विक चांडक, उत्सव चांडक, गौतम पांडे, अश्विन वर्मा, विजय लुल्ला, आकाश भाटेचा, घनश्याम सोनी, राजू चोपडा, महेंद्र चोपडा, संजू चोपडा आदि ने अथक प्रयास किए.

Back to top button