उप राष्ट्रपति चुनाव में राधाकृष्णन को किया पसंद
विदर्भ के भी दो सांसदों द्बारा क्रास वोटिंग !

* महाराष्ट्र से 9 नामों की जोरदार चर्चा
* कांग्रेंस का भी एक वोट फूटा ?
मुंबई / दि. 11- सीपी राधाकृष्णन को उप राष्ट्रपति बनाने के लिए महाराष्ट्र ेके 9 सांसदों द्बारा क्रास वोटिंग किए जाने की धक्कादायक जानकारी सामने आ रही है. महाराष्ट्र के 4-5 वोट फूटने की धारणा थी. किंत हकीकत में सांसदों ने सत्तापक्ष के फेवर में वोट डाला है. 9 सितंबर को वोटिंग के समय विपक्ष के उम्मीदवार निवृत्त न्यायमूर्ति सुधाकर रेड्डी द्बार अंतरात्मा की आवाज पर मतदान करने का आवाहन किया था. अंतरात्मा की यह आवाज सुनकर महाराष्ट्र के 9 सांसदों ने रेड्डी की बजाय राधाकृष्णन को पसंद किया.
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने महाविकास आघाडी को अपने ही वोट सुरक्षित रखते नहीं आने की टिप्पणी की है. बीजेपी और शिवसेना शिंदे गट के संपर्क वाले विपक्ष के सांसदों से मतदान करवाने के बारे में लक्ष्यपूर्वक कार्यवाही किए जाने की चर्चा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी माना कि 15 वोट फूटे हैं. जिसमें महाराष्ट्र का बडा योगदान होने की चर्चा है. कहा जा रहा है कि शिवसेना उबाठा के 6, राकांपा शरद पवार के 2 और कांग्रेस के एक सांसद ने क्रॉस वोटिंग की है.
चुनाव में एनडीए ने तीन निरीक्षक मनोनीत किए थे. जिसमें डीसीएम एकनाथ शिंदे के सांसद पुत्र डॉ. श्रीकांत शिंदे का समावेश था. उन्होंने वोट फुटे जाने का दावा किया है. चर्चा है कि शिवसेना उबाठा के मुंबई के 1, विदर्भ के 2, उत्तर महाराष्ट्र के 1 इस प्रकार चार वोट फूटे हैं. यह आंकडा बढ गया. मराठवाडा के दो वोट भी इसमें शामिल है. कांग्रेस के एक बडे नेता के करीबी सांसद द्बारा अंतरात्मा की आवाज पर मोदी भक्त हो जाने की कहानी भी चर्चित हुई हैै. शिंंदे गट के एमएलसी कृपाल तुमाने ने दावा किया कि दिवाली पश्चात शिवसेना उबाठा के विधायक टूटेंगे. जिससे शिवसेना के 6 सांसदों द्बारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की जोरदार चर्चा चल रही है.
यह सब अपप्रचार
शिवसेना उबाठा सांसद अरविंद सावंत ने आरोपों को ठुकराते हुए इसे शिंदे सेना का अपप्रचार निरूपित किया. सावंत ने कहा कि शिंदे सेना तडफड कर रही है. कल यह भी कह सकती है कि सभी 15 क्रॉस वोटिंग करनेवाले सांसदों में हम सभी 11 का समावेश था.





