राहल परिवार ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरावती– कर्नलसिंह राहल मित्र परिवार ने सोमवार को अमरनाथ बाबा बर्फानी के सुखद दर्शन का लाभ लिया. यह दर्शन यात्रा सभी के लिए अविस्मरणीय बनने की जानकारी राहल ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि वैष्णोदेवी दर्शन कर अमृतसर के लिए प्रस्थान किया है. राहल परिवार के दीपाली कौर, कर्नलसिंह राहल, आदित्य सिंह राहल, राजवीर सिंह राहल, सतीश बद्रे, विलास बिजवे, उनके मित्र के बेटे आर्यन गुड्डू ढोले, कार्तिक सचिन आलेकर बुधवारा बी साथ है.

Back to top button