‘राहू-केतू’ ने की थी हिंदुत्व से गद्दारी
मंत्री नीतेश राणे ने फिर साधा उद्धव ठाकरे पर निशाना

* कहा – ‘मनहूस’ लोगों ने किया था जनादेश का अपमान
अमरावती/दि.4 – महाराष्ट्र की जनता ने वर्ष 2019 में तत्कालिन भाजपा-शिवसेना युति को स्पष्ट जनादेश दिया था. लेकिन उस समय राजनीति में ‘चपटे पैर वाले’ कुछ ‘मनहूस’ लोगों के सक्रिय रहने के चलते हमारी सरकार नहीं बन पाई थी. क्योंकि उस वक्त ‘राहू-केतू’ की जोडी ने हिंदुत्व के साथ गद्दारी की थी, इस आशय के शब्दों में मत्स्य व्यवसाय मंत्री नीतेश राणे ने बिना नाम लिए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.
गत रोज मोर्शी में आयोजित सरकारी मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के भूमिपूजन अवसर पर सीएम फडणवीस की प्रमुख उपस्थिति में अपने विचार व्यक्त करते हुए मंत्री नीतेश राणे ने कहा कि, वर्ष 2019 में देवेंद्र फडणवीस ही लगातार दूसरी बार स्पष्ट जनादेश के साथ मुख्यमंत्री पद पर आसीन होनेवाले थे. लेकिन तब कुछ ‘मनहूस’ लोगों के राजनीति में रहने की वजह से हमारे साथ दगाबाजी हुई. उस समय हमें स्पष्ट जनादेश मिला था. लेकिन ‘राहू-केतू’ की जोडी ने हिंदुत्व के साथ गद्दारी की थी. जिसके चलते हमारी सरकार उस वक्त नहीं बन पाई थी अन्यथा इस सरकारी मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय का भूमिपूजन उस समय नहीं हो पाया था, जो आज हो रहा है. साथ ही मंत्री नीतेश राणे ने यह भी कहा कि, भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान जिस प्रकल्प का भूमिपूजन होता है, उस प्रकल्प का लोकार्पण व शुभारंभ भी भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान ही होता है. ऐसे में आगामी दो वर्ष के भीतर इस महाविद्यालय का उद्घाटन भी मौजूदा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों होगा, ऐसा आशावाद भी मंत्री नीतेश राणे ने जताया.





