राहुल आठवले बने मोर्शी के थानेदार

अमरावती/ दि.6 – ग्रामीण पुलिस में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक तथा प्रभारी होम डीवायएसपी राहुल आठवले को मोर्शी का नया थानेदार नियुक्त किया गया है. पिछले कुछ दिनों पूर्व ही राज्य के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों के तबादले में पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले का तबादला यवतमाल के नेर से अमरावती ग्रामीण में हुआ था.
उनकी वरिष्ठता व अनुभव को ध्यान में रखते हुए उन्हें मोर्शी नये थानेदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल आठवले ने अपना पदभार स्वीकार लिया है. वहीं मोर्शी के पूर्व थानेदार सूरज बोंडे का तबादला अंजनगांव सुर्जी थाने में कर दिया गया. बता दें कि राहुल आठवले अमरावती पुलिस आयुक्तालय में भी कार्यरत रह चुके हैं.

Back to top button