राहुल गांधी का जन्मदिन

युवक कांग्रेस ने हाथों में उठाई झाडू

* सफाई अभियान का आगाज
* संत गाडगेबाबा को किया नमन
अमरावती-/ दि. 19- युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आखिरकार अपने लीडर तथा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आज जन्मदिन से शहर में सफाई अभियान छेड दिया. हाथों में झाडू, खराटा लेकर गाडगे नगर से पूर्व पालकमंत्री डॅा. सुनील देशमुख, शहर कॅांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व महापौर अशोक डोंगरे, पूर्व स्थायी समिती सभापती बालासाहेब भूयार, समीर जवंजाल के नेतृत्व में अभियान का आगाज कर महापालिका और सत्ताधीशोें तथा प्रशासन का एक प्रकार से निषेध किया. युवा कांग्रेस ने अभियान शुरू करने से पहले संत गाडगे बाबा को अभिवादन किया.
उसी प्रकार महिला कॅांग्रेस अध्यक्षा जयश्री वानखडे, प्रदीप हिवसे, विजय वानखडे, धीरज हिवसे, संजय शिरभाते, प्रशांत महल्ले, राजू भेले, अजय कुबडे, सुरेश रतावा, सचिन निकम, संजय मोरे, संजय बोबडे, प्रकाश पहूरकर, अमर देशकर, विजय खंडारे, सुजाता झाडे, शिल्पा राऊत, मैथिली पाटील, वंदना थोरात, अनिला काझी, शोभा शिंदे, मनाली तायडे व शहर कॅांग्रेस पदाधिकारी तथा सीनेट सदस्य डॅा. प्रशांत विघे, सीनेट सदस्य कैलास चव्हाण, प्रा.दीपक राऊत उपस्थित थे.
अभियान में समीर जवंजाल, अनिकेत ढेंगले, वैभव देशमुख, योगेश बुंदेले, नितीन काले, पंकज मांडले, संकेत साहू, गुड्डू हमीद, अक्षय साबलेे, आकाश धुराटकर, आकाश गेडाम, धनंजय बोबडे, संकेत भेंडे, कौस्तुभ देशमुख, शुभम भूयार, शुभम बांबल, मोहीत भेंडे, सागर वानखडे, श्रेयस धर्माले, शंतनु देशमुख, शुभम हिवसे, प्रियल मोहोड, अंकुश टोपले, कृणाल गावंडे, सूरज खैरे, मयूर निंभोरकर, अनिकेत क्षीरसागर, लोकेश पांडे, वेदांत केने, ओम कुबडे, निशांत देशमुख, केदार भेंडे युवक कॅांग्रेस व एनएसयूआय के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
समीर जवंजाल ने कहा कि उनका अभियान मनपा और जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट करने के लिए हैं. उन्होेंने अनेक भागों में क्षेत्र के युवाओं को साथ लेकर झाडू और खराटा से सफाई की. परिसर के लोगों ने युवक कांगे्रस के अभियान को सराहा.

 

Back to top button