राहुल गांधी हैं ‘सीरियल लायर’, उनसे माफी की उम्मीद ही नहीं
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कसा तंज

मुंबई/दि.19 – महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में मतदाता संख्या में फर्क को लेकर काफी बडा विवाद निर्माण होने के बाद लोकनीति-सीएसडीएस नामक नामांकित सर्वेक्षण संस्था ने अपने कदम पीछे खींच लिए है. साथ ही मतदाता संख्या की तुलना करते समय संस्था की ओर से काफी बडी गलती हो जाने की बात स्वीकार करते हुए संस्था के सहसंचालक संजयकुमार ने अपनी इस गलती के लिए माफी भी मांगी है. जिसके चलते भाजपा नेता व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी को आरोपों के कटघरे में खडा करते हुए जानना चाहा है कि, क्या अपने द्वारा लगाए गए झूठें आरोपों के लिए अब सांसद राहुल गांधी भी माफी मांगेंगे.
इस बारे में सीएम फडणवीस का कहना रहा कि, जिस संस्था के डेटा को आधार बनाकर राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाने के साथ ही भाजपा सहित केंद्र व राज्य सरकार को आरोपों के कटघरे में खडा किया था. उस संस्था ने अपने डेटा को गलत बताते हुए पीछे ले लिया है, यानि राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई तथ्य नहीं है. साथ ही सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि, जैसे समाज में कुछ लोग सीरियल किलर होते है, उसी तरह राहुल गांधी सीरियल लायर है और वे रोजाना ही अलग-अलग झूठ बोलते है. लेकिन हर बार जनता के सामने सच उजागर हो जाता है. ऐसे में अब राहुल गांधी ने इलेक्शन कमिशन सहित देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.





