राहुल मेश्राम वंचित बहुजन आघाडी के बने जिलाध्यक्ष
जिले में वंचित को नवसंजीवनी

* कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
अमरावती/दि.9-शहर के प्रसिद्ध उद्योजक और प्रतिभावान नेतृत्व रहने वाले राहुल ललित मेश्राम की वंचित बहुजन आघाडी के (पूर्व) अमरावती जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई. वंचित के युवक प्रदेश अध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में राहुल मेश्राम को जिले की बडी जिम्मेदारी सौंपी गई है. राहुल मेश्राम का आंबेडकरी अभियान में भारी योगदान है. इसके अलावा बहुजनों के न्यायिक अधिकारी के लिए लडने वाले कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान है. इसलिए उनका चयन होने से जिले के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह निर्माण हुआ है. राहुल मेश्राम के चयन से अमरावती जिले में वंचित को नवसंजीवनी मिली है, ऐसा कहा जा रहा है.
दो महिने से पद रिक्त रहने से कार्यकर्ताओं के समक्ष बडी चुनौती खडी हुई थी. हालांकि वंचित बहुजन आघाडी की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर ने अमरावती कार्यकारिणी की घोषणा कर राहुल मेश्राम को जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी. जिले में वंचित का भव्य संगठन है. राहुल मेश्राम के माध्यम से पार्टी व संगठन को और भी मजबूत करने के लिए नीलेश विश्वकर्मा ने राहुल मेश्राम को प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारी सौंपी है. जिले की राजनीति में भी मेश्राम का काफी प्रभाव है. तथा कार्यकर्ताओं का बडा समूह भी उनके पास है. मेश्राम जिला अध्यक्ष बनने पर जिले में वंचित के कार्यकर्ताओं ने भव्य जल्लोष के साथ उनका स्वागत किया. तथा नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी. कार्यकारिणी में राहुल मेश्राम समेत महासचिव पद पर सिद्धार्थ भोजने, उपाध्यक्ष दादासाहेब घुरडे (चांदूर रेल्वे), जफर खान पठाण (वरुड), नंदकुमार खंडारे( अमरावती), दादाराव गडलिंग (तिवसा), सहसचिव पद पर मिनिष शिंदे (चांदूर रेल्वे),संगठक पद पर विलास वानखडे (मोर्शी) की नियुक्ति की गई.





