राहुल के विचार माओवादी जैसे
सीएम फडणवीस का कांग्रेस की भूमिका पर निशाना

* कृषि मंत्री कोकाटे से खफा होने के संकेत
गडचिरोली/ दि. 22- मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कांग्रेस द्बारा जन सुरक्षा विधेयक का किया जा रहा विरोध बेजा और राष्ट्रहित से परे होने का दावा कर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की विचारधारा अत्यंत माओवाद से ग्रस्त दिखाई पड रही है. फडणवीस ने कहा कि जन सुरक्षा के विधेयक के प्रत्येक मुद्दे पर संयुक्त चिकित्सा समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा की गई थी. कांग्रेस को इस पर कोई आपत्ति नहीं थी. उपरांत विधयेक विधानमंडल में पारित किया गया.
सीएम फडणवीस ने कहा कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आदेश के बाद महाराष्ट्र में कांग्रेस नेताओं के सामने कोई चारा नहीं बचा. इसलिए अब विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. राहुल गांधी को अत्यंत माओवाद विचारधारा वाले लोगों ने घेर रखा है. इसलिए राहुल गांधी माओवादी विचारधारा से ग्रस्त हो गये हैं.
सीएम फडणवीस आज गडचिरोली में लायड स्टील के बडे इस्पात प्रकल्प की आधार शिला रख रहे थे. यहां 25 हजार करोड के निवेश की योजना कंपनी की हैं. फडणवीस ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में अपने ही मंत्री मंडल सहयोगी तथा कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे से नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि फसल बीमा के बारे में हमने सोच समझकर निर्णय किया है. उसकी पध्दति बदली है. एक रूपया में फसल बीमा योजना बंद की गई. फडणवीस ने कहा कि सरकार किसानों को सहायता करने के लिए हर साल 5 हजार करोड का निवेश करने तैयार है. उन्होंने गडचिरोली को स्टील हब बनाने और अति श्ीाघ्र कल कारखानों से 20 हजार रोजगार उपलब्ध होने का दावा किया. उनकी सरकार के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी एवं बीजेपी लीडर्स मौजूद थे.





