रहमान नगर में छापा, शस्त्र जब्त
आरोपी अमीन खान को दबोचा

* नागपुरी गेट डीबी टीम की धडक
अमरावती/दि.25- नागपुरी गेट थाने की डीबी टीम ने आज पूर्वान्ह 11.30 बजे रहमान नगर में छापा मारकर आरोपी अमीन खान आशीक खान को गिरफ्तार किया. उससे चार खतरनाक तलवारे, एक भयानक भाला और दो चाइना चाकू जब्त किए गए. मनपा चुनाव की प्रक्रिया जारी रहते पुलिस की अवैध हथियारो के विरोध में यह दबीश बताई जा रही है. यह कार्रवाई सीपी राकेश ओला और डीसीपी गणेश शिंदे, एसीपी शिवाजी बचाटे, थानेदार उरलागोंडावार के मार्गदर्शन में की गई. इस कार्रवाई से शस्त्रो सौदागरो में खलबली मची है.
20 लोगों का दल धमका
पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि गोपनिय सूचना प्राप्त होते ही रहमान नगर के टावर लाईन का डीबी टीम ने बारिकी से मुआयना किया फिर प्लानिंग के साथ आज पूर्वान्ह अमीन खान के निवास पर छापा मारकर उपरोक्त संख्या में घातक शस्त्र बरामद किए. आरोपी को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल मलिक अहमद, राजु पिंपले, इरफान रायलीवाले, प्रवीण ढेंगेकर, मनीष यादव, शेखर गायकवाड, संदीप माकोडे, मोहन ठाकुर, इमरान खान, आकाश कांबले और महिला कांस्टेबल भारती वानखडे ने की.
एक ही वार में चली जाए जान
सूत्रों ने बताया कि आज जब्त हथियार इतने खतरनाक और घातक है कि उससे किया गया एक ही प्रहार किसी की जिंदगी खत्म कर सकता है. पुलिस अधिकारी और कर्मी भी घातक अस्त्र देखकर सहम गए थे. बता दे कि मनपा चुनाव की आचारसंहिता के कारण पुलिस पहले ही अलर्ट मोड पर चल रही है. ढेरो कार्रवाईयां होने की संभावना है.





