सुलतानपुर में छापा, 26 सिलेंडर जब्त
ग्रामीण पुलिस के अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सुलतानपुर में वसंत वासुदेव नारनवरे के घर पर छापा मारकर वहां से 26 रसोई गैस सिलेंडर जब्त किये है. इनमें से 15 सिलेंडर यह भारत गैस कंपनी के और 11 सिलेंडर इण्डेन गैस कंपनी के है. सभी सिलेंडर भरे हुए थे. आज सुबह क्राईम ब्रांंच के पीएसआई विजय गराड व उनके साथ हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, नायब पुलिस सिपाही संतोष तेलंग, बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे आदि का दल पेट्रोलिंग कर रहा था. उस समय उन्होेंने यह कार्रवाई की. सभी रसोई गैस सिलेंडर नांदगांव खंडेश्वर तहसीलदार के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षक के हवाले किये गए. जबकि तलेगांव पुलिस थाने में आरोपी पर ईसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.





