अकोला में चकलाघर पर रेड

पांच लडकियां और युवक गिरफ्तार

अकोला/ दि. 22-कीर्ति नगर के पॉश एरिया में चकलाघर चलाए जाने की भनक लगते ही पुलिस की सामाजिक शाखा ने छापा मारा. कार्रवाई में देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ. तीन पीडित महिलाओं को छुडाया गया. एक पुरूष और दो महिला आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया. आरोपी का नाम जयेश नरेश अग्रवाल (32) बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि गौरक्षण मार्ग को कीर्ति नगर में एक घर में युवक और युवती रहने की गोपनीय जानकारी मिली. पुलिस ने छापा मारा. एक ही घर से 5 महिलाएं और इतने ही युवक पकडे गये. दर असल खदान पुलिस ने पंटर भेजकर पहले वहां देह व्यापार चलने की पुष्टि कर ली थी. उसके बाद रेड की गई. पकडे गये युवक- युवती संतोषजनक उत्तर नहीं दे रहे थे. देर रात उन्हें थाने में लाया गया. पीटा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button