सावंगी मगरापुर के जुआं अड्डे पर छापा, 8 गिरफ्तार
नकद राशि सहित साढे 23 हजार रुपए का माल जब्त

* चांदूर रेलवे पुलिस की कार्रवाई
अमरावती /दि.3 – चांदूर रेलवे के पुलिस के दल ने मिली जानकारी के आधार पर सावंगी मगरापुर में चल रहे जुआं अड्डे पर छापा मारकर 8 जुआरियों को रंगे हाथ पकडकर उनके पास से नकद राशि व दो मोबाईल समेत कुल 23 हजार 500 रुपए का माल जब्त कर लिया है. पकडे गए जुआरियों के नाम इंद्रपाल काशिनाथ मोढे, एजाज अजमुद्दीन काझी, रवींद्र रूपराव बोरकर, अनिल बाबाराव शिंगारे, जानराव विश्वेश्वर बोरकर, शेख इस्लाम शेख मेहबूब, श्याम सुदर्शन मोढे, अजय जगतराव इंगलकर है . सभी आरोपी सावंगी मगरापुर के रहनेवाले है.
जानकारी के मुताबिक थानेदार अजय आकरे को जानकारी मिली थी कि सावंगी मगरापुर में सार्वजनिक स्थल पर 52 पत्तों से हारजीत का जुआं चल रहा है. इस जानकारी के आधार पर हेड कांस्टेबल वसंत चव्हाण, अतुल क्षीरसागर, सागर पाचपोर, रवी भुताडे, संदीप बदुकले व ऋषिकेष जगदाले के दल छापा मारकर 8 जुआंरियों को रंगे हाथ पकड लिया. उनके पास से 4 हजार 500 रुपए, 2 एंड्राइड मोबाईल किमत 19 हजार रुपए ऐसा कुल मिलाकर 23 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है.





