तिवसा के जूआं अड्डे पर छापा, 7 जुआरी गिरफ्तार

नकद राशि, मोबाईल, दुपहिया सहित 3.43 लाख रुपए का माल जब्त

* ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/दि. 18 – ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने 17 अगस्त की रात पेट्रोलिंग के दौरान तिवसा शहर के गोंडपुरा झेंडा चौक के अश्विन धुर्वे के यहां चल रहे जुआं अड्डे पर छापा मारकर 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड लिया. उनके पास से नकद राशि, 6 मोबाईल, 4 मोटर साईकिल सहित 3 लाख 43 हजार 950 रुपए का माल जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम तिवसा निवासी अश्विन रामकृष्ण धुर्वे, साहेबराव श्यामराव लाकडे (50), जयप्रकाश पुंडलिकराव आकोटकर (51), शेख जिब्राईल शेख इब्राहीम (44), प्रशांत प्रभाकर वानखडे (33), मनोज रघुनाथ नेवारे (40), कैलाश सदाशिव सोनोने (49) है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक किरण वानखडे का दल रविवार 17 अगस्त को चांदूर रेलवे उपविभाग में पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि, तिवसा के गोडपुरा झेंडा चौक निवासी अश्विन धुर्वे के घर के पास स्थित गली में सार्वजनिक स्थल पर बैठक कुछ लोग हारजीत का जुआं खेल रहे है. इस जानकारी के आधार पर अपराध शाखा के दल ने छापा मारकर 7 आरोपियों को दबोच लिया. उनके पास से नकद 21 हजार 950 रुपए, 42 हजार मूल्य ेके 6 मोबाईल और 2 लाख 80 हजार रुपए मूल्य की 4 मोटर साईकिल ऐसे कुल 3 लाख 43 हजार 950 रुपए का माल जब्त कर लिया. तिवसा थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Back to top button